नामीबिया की जीत की बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने किया बेहद दिलचस्प ट्वीट,
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दिन पहले मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नामीबिया ने एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया। नामीबिया की जीत पर क्रिकेट जगत से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर क्रिकेट जगत को नामीबिया का नाम याद रखने की बात कही। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने नामीबिया की शायद सबसे बेहतरीन जीत में से एक के बारे में ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है…”नाम” याद रखना!”
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है
Nam yaad rakhna! 🇳🇦🙌 https://t.co/Y5QKFifoTg
— Gerhard Erasmus (@gerharderasmus) October 16, 2022
Advertisement
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने अपने दिलचस्प ट्वीट में नामीबिया के ‘नाम’ का इस्तेमाल किया है। इस बीच, मैच के बाद नामीबिया टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी सचिन के ट्वीट का जवाब दिया और हिंदी में लिखा, “नम याद रखना!”
जहां तक मैच की बात है तो नामीबिया ने श्रीलंका पर इस बड़ी जीत के साथ सुपर 12 की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया है। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कुछ शुरुआती झटकों के बाद, नामीबिया ने अंत में निर्धारित 20 ओवरों में 7 के नुकसान पर कुल 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नामीबिया के जान फ्रिलिंक (44 रन 8 गेंद और 2/26) को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फ्राइलिंक ने 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं उनके साथी बल्लेबाज जेजे स्मित ने 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। नामीबिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड की टीम से होगा, जिसने 18 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच भी जीता था। वहीं श्रीलंका की टीम अगला मुकाबला उसी दिन यूएई से करेगी।