हार्दिक पांड्या की ‘सेटबैक से बड़ी वापसी’ पर मोहम्मद आमिर ने दिया जवाब

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दुबई में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप ए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 5 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। .इस वजह से उनकी तारीफ पूर्व भारतीय द्वारा ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों द्वारा भी की जा रही है।
वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी जैसे सभी इस बात से सहमत थे कि पांड्या दोनों साइड्स के बीच का अंतर थे। उन्होंने गेंद और दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पांड्या ने गेंद के साथ 25 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 33* रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।
मोहम्मद आमिर ने की तारीफ
हार्दिक की सराहना करने वाले प्रसिद्ध क्रिकेटरों की लंबी लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी शामिल हो गए। आमिर ने हार्दिक के ‘वापसी झटके से बड़ी होती है वाले ट्वीट पर आमिर के जवाब ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लिखा, “अच्छा खेला भाई।”
Well played brother 👏 https://t.co/j9QPWe72fR
Advertisement— Mohammad Amir (@iamamirofficial) August 29, 2022
हार्दिक पांड्या का ट्वीट पिछले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ चार साल पहले उसी स्थान पर लगी पीठ की चोट के बारे में था। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा और तब से उन्हें फुल टाइम गेंदबाजी फिटनेस में लौटने में लगभग तीन साल लग गए।
पांड्या ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में जडेजा को बताया, “मैं उन सीन को याद कर सकता हूं जहां मुझे स्ट्रेचर पर ले जाया गया था और यह वही ड्रेसिंग रूम था। इसलिए जो कुछ भी हुआ है उसमें उपलब्धि का भाव है। खिलाड़ियों के रूप में, हमें रिजल्ट मिलता है, लेकिन मैं नितिन पटेल और सोहम देसाई (टीम फिजियो) को श्रेय देना चाहूंगा जिन्होंने मेरी वापसी के लिए मुझ पर इतनी मेहनत की है।”
From @hardikpandya7's emotional Asia Cup journey to @imjadeja's solid batting display! 👍 👍
The all-rounder duo chat up after #TeamIndia win their #AsiaCup2022 opener against Pakistan – by @ameyatilak
AdvertisementFull interview 🎥 🔽 https://t.co/efJHpc4dBo #INDvPAK pic.twitter.com/MJOij6bDRl
— BCCI (@BCCI) August 29, 2022
Advertisement
हार्दिक के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 68 मैच खेले है और 145.47 के स्ट्राइक रेट की मदद से 867 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 53 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.23 का रहा है।