शाहीन अफरीदी के एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद मोहम्मद आमिर ने किया ये मजेदार ट्वीट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से शाहीन अफरीदी के बाहर होने की पुष्टि कर दी थी। अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लग गयी थी। इस वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
इसके बावजूद अफरीदी ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के साथ नीदरलैंड गए थे जबकि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। अफरीदी एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानें वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में अफरीदी पर पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।
आमिर ने ट्वीट करते हुए कही ये बात
आमिर ने 2020 के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन पिछले साल जून से खुद को चयन के लिए उपलब्ध कराया। हालांकि, पीसीबी ने तब से उन्हें संभावित वापसी के लिए नहीं माना है। अफरीदी के चोटिल होने के कारण बाहर होने पर आमिर ने लिखा, “ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं लेकिन क्यों।”
m trending on twitter but why🤔
Advertisement— Mohammad Amir (@iamamirofficial) August 20, 2022
पीसीबी ने पहले कहा था कि शाहीन को मेडिकल एडवाइजरी कमिटी और इंडिपेंडेंट स्पेशलिस्ट ने स्कैन के बाद चार से छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है। बोर्ड ने कहा कि शाहीन टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके अक्टूबर में न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज के साथ पाकिस्तान टीम में वापसी की उम्मीद है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
Every player of our playing 11 is a match winner. Wishing my team the best of luck for upcoming Asia Cup.
AdvertisementTo the fans, keep me in your prayers for my quick recovery. I'll be back soon Inshallah pic.twitter.com/jW9gGpWWQX
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) August 20, 2022
Advertisement
शाहीन अफरीदी का एशिया कप से पहले चोटिल होकर बाहर हो जाना किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि वो पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान उनके बिना कैसा प्रदर्शन करती हैं।
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।