News

एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Share The Post

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मंगलवार को आखिरकार एशिया कप (Asia Cup) 2022 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। साल 2018 के बाद एशिया कप में एशियाई टीमों की जंग होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

Advertisement

एशिया कप का शेड्यूल जारी, 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

मंगलवार को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने के साथ ही विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तस्वीर भी साफ हो गई है, जहां भारत-पाक का हाई वॉल्टेज मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा।

Advertisement

एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। श्रीलंका में उपजे आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां सभी मुकाबले दो शहरों दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे।

15वें संस्करण में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफ़ायर टीम को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में मेजबान टीम श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। 27 अगस्त को उद्घाटन मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement

 

इस तरह से एशिया कप 2022 में 3 बार हो सकता है भारत-पाक का मुकाबला

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के तहत 28 अगस्त रविवार को दुबई में ही भिड़त होगी। दोनों देशों का मुकाबला ना केवल ग्रुप दौर में बल्कि सुपर 4 में भी मुमकिन नजर आ रहा है।

Advertisement

सुपर 4 में 4 सितंबर को ग्रुप ए की पहली और दूसरी टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अगर कोई चमत्कार नहीं होता है, तो इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान ही पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले हैं, ऐसे में उनके बीच मुकबला लगभग तय नजर आ रहा है।

इसके अलावा अगर यह दो टीमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाती हैं, तो एक बार फिर हमें इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button