भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खासतौर से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। जिसके लिए उनकी लगातार आलोचना हो रही है। हालांकि, इस आलोचना के बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विराट कोहली का खुलकर समर्थन किया है।
गौरतलब है कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में विराट कोहली ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 17 की बेहद खराब औसत और 122.68 की स्ट्राइक रेट से मात्र 119 रन बनाए हैं। कोहली के स्कोर कार्ड पर नजर डालें तो सामने आता है कि, पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 और मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 48 रनों की पारी के अलावा कोहली के बल्ले से एक बार भी सराहनीय रन नहीं निकल सके हैं।
आईपीएल इतिहास में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले विराट के लिए यह सीजन ऐसा रहा है जैसा कि वह कोई बुरा स्वप्न देख रहे हों। वास्तव में, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को इस तरह से न तो फैंस के लिए सुखद है और न ही उनके आलोचकों के लिए।
उल्लेखनीय है कि, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चल रहे मैच में विराट कोहली मार्को जेनसन की गेंद पर आउट हो गए। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई जेनसन की गेंद को विराट कट करना चाह रहे थे। लेकिन, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सेकंड स्लिप पर खड़े एडन मार्क्रम के हाथों में चली गई और विराट द रन मशीन लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
केविन पीटरसन ने किया विराट कोहली का समर्थन
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कोहली के बुरे दौर में उनका समर्थन किया है। पीटरसन ने कहा है कि, क्रिकेट का हर महान खिलाड़ी कठिन समय से गुजरता है। कोहली भी उसी दौर से गुजर रहे हैं और जल्द से जल्द वापसी करेंगे।
पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आप एक तथ्य चाहते हैं? विराट जिस दौर से गुजर रहे हैं, उससे क्रिकेट का हर एक महान खिलाड़ी गुजरा है। एक और तथ्य चाहते हैं? वे सभी इसी माध्यम से फॉर्म हासिल करते हैं और फिर से बड़े स्टेज पर पहुंचते हैं।”
You want a fact?
AdvertisementEvery single great of our game has been through what Virat is going through.
Want another fact?
AdvertisementThey all get through it and deliver on the big stage again…
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 23, 2022
Advertisement