News

कॉमनवेल्थ 2022 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद फैंस के आ रहे रिएक्शन

Share The Post

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीं भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता। भारत की इस हार से फैंस को काफी निराशा मिली है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने 41 गेंद में 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौको लगाए। वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने भी 26 गेंद में 36 रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौको और एक छक्के लगाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने अपने नाम किये। वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव के हाथ एक-एक सफलता लगी

Advertisement

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवरों में सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकले। उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए 65 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंद में 33 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एशले गार्डनर ने चटकाए। वहीं मेगन शट 2 विकेट लेने में सफल रही। वहीं जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन एक-एक विकेट लेने में सफल रही।

ट्विटर पर फैंस भारत की हार पर दे रहे रिएक्शन

एक समय भारत इस मैच को आसानी से जीतते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि लगातार विकेट गिरते रहने की वजह से भारत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। इस हार के बाद ट्विटर पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे है। उनमें से कुछ रिएक्शन यहाँ दिए है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement

फाइनल मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शट , डार्सी ब्राउन।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button