दीप्ति शर्मा के विवादित रन आउट पर हर्षा भोगले का ट्वीट हुआ वायरल

झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीत कर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन को रन आउट कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। आपको बता दें सीरीज का अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर यह मैच खेला गया था।
भारत के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम के 9 विकेट गिर गए थे लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन क्रीज पर खेल रही थी और धीरे धीरे लक्ष्य के नजदीक पहुंच रही थी। लेकिन दीप्ति ने चालाकी दिखाते हुए उन्हें रन आउट कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी।
दीप्ति के इस चालाक मूव के बाद कई पूर्व खिलाड़ी और प्रशंसको ने ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोग भारतीय ऑलराउंडर के पक्ष में बोलते दिखाई दिए तो वहीं कुछ लोगों ने उनके खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी।
दीप्ति शर्मा रन आउट विवाद पर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले बोले
इस बीच फेमस क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस इंसिडेंट के बाद अपनी बात सबके सामने रखी। हर्षा ने अपने ट्वीट में विश्व कप फाइनल की काल्पनिक स्थिति देकर एक बहुत अच्छी बात उठाई। उन्होंने प्रशंसकों से पूछा कि क्या मांकडिंग की ऐसी ही स्थिति हुई, क्या यह उचित होगा या नहीं?
Imagine a World Cup final. 1 to level scores. Non-striker charges down for a single and is in by a quarter of an inch. Suppose it turns out that she had the left the crease before the ball was bowled. Would that be fair? Would running less to win be in the spirit of the game?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 24, 2022
Advertisement
उन्होंने पूछा, “एक विश्व कप फाइनल की कल्पना करें। किसी भी टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत है। नॉन-स्ट्राइकर एक सिंगल के लिए आगे बढ़ता है और वह एक इंच के एक चौथाई में है। मान लीजिए कि यह पता चला है कि गेंद फेंकने से पहले उसने क्रीज छोड़ दी थी। क्या वह होगा निष्पक्ष? क्या जीतने के लिए कम दौड़ना खेल की भावना में होगा?”
बता दें इस मैच में दीप्ति शर्मा ने भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की पारी खेली थी।