मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने होस्ट को दिया करारा जवाब

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महीला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान एक विवादित पल सामने आया। दरअसल भारतीय टीम को जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी और टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्लोट डीन को अपनी गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर छोड़ पर आउट कर अपनी टीम की सुनिश्चित कर ली।
भारत ने इस मैच को 16 रनों से जीत लिया। और इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारत के 170 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी ने 38 रनों की साझेदारी कर ली थी और जीत के काफी करीब पहुंच चुकी थी।
लेकिन खेल का 44वां ओवर फेंकने आई भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर को रन आउट कर पूरा खेल ही बदल दिया।
इस विवादित रन आउट के बाद इंग्लैंड के कुछ मौजूदा खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने खेल के इस पल का विरोध करते हुए ट्वीट किया। इसके बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भी दीप्ति शर्मा के पक्ष में अपनी बात रखी और फिर धीरे धीरे इस विवाद ने एक अलग ही तुल पकड़ लिया।
मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने होस्ट को दिया करारा जवाब
मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ पेंचीदा सवाल किए गए जिसका भारतीय कप्तान ने जमकर जबाव दिया।
"Well, to be honest I thought you will be asking about the first 9 wickets, as they were not easy to take"- Harman preet, my queen <3 pic.twitter.com/CBBw5gQr39
Advertisement— ♡ (@kyakarungimain) September 24, 2022
प्रेजेंटेशन के दौरान होस्ट ने उनसे इंग्लैंड के अंतिम विकेट के बारे में पूछा तो भारतीय कप्तान ने होस्ट के सवालों का जबाव देते हुए कहा, मुझे लगा आप बाकी के नौ विकेट के बारे में पूछेंगे जिसे हमने काफी मेहनत से लिया है।
उन्होंने आगे कहा, यह खेल का हिस्सा है, “मुझे नहीं लगता है कि हमने कुछ गलत किया है। आपको हमेंशा तैयार रहना होता है। मैं अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करती हूं। हमने जो किया वह आईसीसी की नियम के तहत किया है।”