News

गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज आवेश खान की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात

Share The Post

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के प्रदर्शन की तारीफ की। भारत को इस मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये और मैच में केवल तीन विकेट ही हासिल कर सके। वहीं आवेश खान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 35 रन देकर अच्छी गेंदबाजी की। टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने उनके पहले ओवर में 15 रन बनाये। तेज गेंदबाज ने अपने अगले तीन ओवरों में केवल 20 रन देकर अच्छी वापसी की।

गौतम गंभीर, जो आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे और आवेश उस टीम का हिस्सा थे। गंभीर ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने कहा कि आवेश काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है।

Advertisement

गंभीर ने कहा, “उनमें बहुत टैलेंट है, उनके पास गति है, मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी करने से नहीं घबराते है। मैं उन्हें हर मैच में और बेहतर होते हुए देखना चाहता हूं। वह एक युवा गेंदबाज है, केवल आईपीएल ही उसका लक्ष्य नहीं होना चाहिए, टी20 वर्ल्ड कप आगे आ रहा है।”

एक खिलाड़ी यदि दूसरे को पुश करे तो बेहतर प्रदर्शन निकलवा सकते हैं: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में मोहसिन खान की मौजूदगी ने आवेश खान को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मोहसिन ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने सिर्फ नौ मैचों में 5.96 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट लिए।

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा, “यह अच्छी बात है कि अगर एक खिलाड़ी दूसरे को पुश करता है, तो आप दूसरे खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन निकलवा सकते हैं, जो आप चाहते हैं। आपका स्क्वॉड अच्छा है जब हर खिलाड़ी को पुश किया जाता है, दूसरा खिलाड़ी आता है और आपको पुश करता है और मोहसिन खान ने अच्छा प्रदर्शन किया।”

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button