News

गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सस्ते में आउट हुए तो ट्विटर पर आये रिएक्शन

Share The Post

भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह सिर्फ एक रन पर आउट हो गए।

Advertisement

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ गायकवाड़ वॉकआउट हुए। हालांकि वो चार गेंदों में एक रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर एक लूज ड्राइव खेलकर सीधे पॉइंट रीजन पर कैच थमा दिया। यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में रबाडा का 50वां विकेट है।

Advertisement

दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज में इसलिए मौका दिया गया है क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल नहीं खेल रहे है। रोहित को आराम दिया गया है, जबकि राहुल चोट के चलते बाहर हो गए है। हालांकि गायकवाड़ इस मौके को दोनों हाथों से भुना नहीं पाए हैं। उन्होंने पहले टी20 इंटरनेशनल में 23 रन बनाए। अब तक, पांच पारियों के अपने छोटे टी20 इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 12.60 के औसत के साथ 63 रन बनाये है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 148 रन ही बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button