पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह कप्तानी गंवाएंगे, जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। हांग कांग पर भारत की 40 रनों की जीत हासिल करने के बाद पीटीवी के लिए विश्लेषण कार्य कर रहे हफीज ने रोहित की बॉडी लैंग्वेज का हवाला देते हुए उन्हें कमजोर कहा। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि रोहित अब लंबे समय तक कप्तान नहीं रहेंगे क्योंकि वह एंजॉय नहीं कर रहे हैं।
हांग कांग के खिलाफ भारत संघर्ष कर रहा था तभी सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इसी पारी की मदद से भारत स्कोरबोर्ड पर 192 रन टांगने में सफल रहा। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में हांग कांग को 40 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस जीत के साथ भारत एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच गया जहां उनका मुकाबला अब रविवार को पाकिस्तान के साथ होगा।
मुझे लगता है कि वह डरे हुए और भ्रमित लग रहे है- हफीज
हफीज ने कहा, “उनके एक्सप्रेशन को देखिये। मैच खत्म होने के बाद खत्म यह रोहित शर्मा का एक्सप्रेशन है और उन्होंने 40 रन से जीत का स्वाद चखा है। रोहित जब टॉस के लिए आए तो उनकी बॉडी लैंग्वेज कमजोर थी। मुझे लगता है कि वह डरे हुए और भ्रमित लग रहे है। मैं रोहित शर्मा को नहीं देख सकता जिन्हें मैं जानता हूं। वह रोहित शर्मा जिन्होंने शानदार पारियां खेली है।”
Mohammad Hafeez: “Rohit Sharma is a confuse personality.”@MHafeez22 @ImRo45 pic.twitter.com/EsEBtmy7T5
Advertisement— Thakur (@hassam_sajjad) August 31, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कप्तानी उन पर बोझ है और उनकी फॉर्म में भी कमी आई है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी उतनी अच्छी नहीं रही। वह बहुत सी बातें कह रहे है कि जैसे ‘हम पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे’ और भी कई तरह की बाते करेंगे। हालांकि यह उनकी अपनी बॉडी लैंग्वेज में नहीं दिखता है।”
There is lots of pressure on Hafeez instead from his family to earn so he's making controversial statements on India's second most successful T20I captain and most successful T20 captain #RohitSharma🐐 Shame on you #Hafeez Learn to appreciate and empathize. #Cricket #AsiaCup2022
Advertisement— Aayush Agrawal (@crazycricfan45) September 2, 2022
हफीज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 12 हजार से ज्यादा रन
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 392 मैच खेले और 12,780 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 255 विकेट अपने नाम किये है।
भारतोय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 412 मैच खेले है और 16,033 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक, 4 दोहरे शतक और 86 अर्धशतक लगाए है।