इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच फिलहाल एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम फील्डिंग कर थी और उनके तेज गेंदबाज मार्क वुड ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर सबकी हंसी छूट गयी। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 48 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए थे और टीम संकट में दिखाई दे रही थी। तब जॉनी बेयरस्टो ने 140 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 36 रन और बेन फॉक्स ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली। जिसकी मदद से इंग्लैंड पहली पारी में 311 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडेन सील्स ने लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और केमार रोच ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 373 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त 62 रन की हो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट क्रेग ओवरटन, बेन स्टोक्स ने लिए। उनके अलावा क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जैक लीच और डेनियल लॉरेंस को एक-एक विकेट मिला। वहीं वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी रन आउट हो गया।
मार्क वुड दूर से हुए टीम हडल में शामिल
दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के दौरान मेहमान टीम बारिश के ब्रेक के बाद हडल बनाकर मैच को लेकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड उस समय काफी दूर मैदान के दूसरे कोने (फाइन लेग बॉउंड्री) की तरफ फील्डिंग कर रहे थे। इसी कारण उन्होंने टीम को जॉइन ना करते हुए वहीं पर अपना एक हर्डल बनाना सही समझा। आप उनकी उस हरकत का वीडियो को यहां देख सकते हैं: