IPLNews

क्रुणाल पांड्या के साथ अपने झगड़े को लेकर दीपक हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

Share The Post

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। वहीं इस टीम में उनके साथ क्रुणाल पांड्या भी है। वहीं पिछले साल दोनों के बीच लड़ाई हो गयी थी। दीपक ने शिकायत करते हुए कहा था कि क्रुणाल ने उन्हें गाली दी है और उनके साथ बुरा बर्ताव भी किया। इसके बाद बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने हुड्डा को सस्पेंड कर दिया था।

इसके बाद हुड्डा ने बड़ौदा की जगह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलना शुरू कर दिया दिया। वहीं उनके लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई। दीपक पिछले साल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। अब ये दोनों एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे है। वहीं क्रुणाल के साथ अपने झगड़े को लेकर दीपक ने कहा कि वो मेरे भाई की तरह है और भाइयों में झगड़े होते रहते हैं।

Advertisement

हुड्डा ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “क्रुणाल पांड्या मेरे भाई की तरह है और भाइयों में झगड़े होते रहते हैं। हम दोनों का एक ही लक्ष्य है और वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जीतना है।”

आपको बता दे कि दीपक हुड्डा को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 5.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। वहीं फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था।

Advertisement

दीपक हुड्डा को नहीं पता था कि वो और क्रुणाल पांड्या आईपीएल में एक ही टीम का है हिस्सा

वहीं जब हुड्डा से लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने और क्रुणाल पांड्या के साथ एक ही टीम में होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि उन्होंने मेगा नीलामी नहीं देखी थी। वह टीम के अन्य सदस्यों की तरह टीम होटल में क्रुणाल से मिले थे।”

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button