जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज ने अपने आप को शुभमन गिल का फैन बताया
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रैड एवंस को अपनी जर्सी भेंट की।
एवंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल सिंगल चुराने मे माहिर हैं। इसके बाद जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ने अपने आप को गिल का फैन बताया। उन्होंने शुभमन गिल की ऑस्ट्रेलिया में खेली पारी और फिर आईपीएल की सफलताओं के बारे में बात की। बता दें भारतीय बल्लेबाज ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2022 में 132 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे।
एवंस ने गिल के बारे में कहा, “शुभमन गिल की बल्लेबाजी ने इस सीरीज को तय किया है। मैं उनकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन हूं। उन्होंने मुझे अपना जर्सी भेंट किया है। वह एक वश्व स्तरीय खिलाड़ी है और मुझे उनके खिलाफ खेलना का मौका मिला है। उन्होंने पहले मैच से शानादर बल्लेबाजी की है। उद्धाहरण के तौर पर जब वह सिंगल लेते हैं तब उन्हें किस तरह का शॉट खेलना है यह उन्हें पता है। और यह केवल सालों तक प्रैक्टिस करने से ही आता है। मैं उनका फैन हूं, मैने उनको टीवी पर बल्लेबाजी करते देखा है। मैनें उन्हे आईपीएल में और ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करते देखा है। जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया था तब से मैं गिल का फैन हूं।”
गिल की शानदार शतक के दम पर जीता भारत
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाया था। गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 1 छ्क्का भी लगाया। गिल की इस शानदार पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
बता दें इस मैच में ब्रैड एवंस ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किया था। मेजबान टीम की ओर से सिकंदर रजा ने भी शतक लगाया लेकिन वह अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके।