एशिया कप 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रिकी पोंटिंग ने चुनी अपनी पसंदीदा टीम

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से शुरू हो रही है लेकिन फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं फैंस 28 अगस्त को प्रबल विरोधी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशिया कप 2022 के इस मैच के लिए अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बता दिया है।
उनका कहना है कि इस मैच में भारत को जीत मिलेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इस महीने के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में लगातार तीसरा एशिया कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।
India have depth to win 2022 Asia Cup, will beat Pakistan: @RickyPonting
AdvertisementREAD: https://t.co/7dJURz1fxG pic.twitter.com/NVryQVATXG
— TOI Sports (@toisports) August 12, 2022
Advertisement
भारत एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को हरा देगा
यह प्रतियोगिता इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर भी काम करने वाली है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो पर बात करते हुए कहा कि वह एशिया कप 2022 में अपने ग्रुप स्टेज मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते हुए देखना चाहते हैं।
इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तानी टीम से कुछ भी नहीं ले रहे हैं क्योंकि वे शानदार जिसमें सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।
पोंटिंग ने कहा, “मैं पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को जीतने के लिए भारत के साथ रहने वाला हूँ। यह पाकिस्तान से कुछ भी नहीं छीन रहा है क्योंकि वे एक बेहतरीन नेशन हैं जो सुपरस्टार खिलाड़ी प्रेजेंट करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, केवल एशिया कप ही नहीं, बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को हराना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन मेरा मानना है कि हर बार जब हम टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत हमेशा आगे ही खड़ा रहता हैं।”
पिछली बार जब ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट की शर्मनाक हार दी। भारत इस हार का जरूर बदला लेना चाहेगा। वहीं एशिया कप 2022 के लिए दोनों ही टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं।
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
Notes –
Jasprit Bumrah and Harshal Patel were not available for selection owing to injuries. They are currently undergoing rehab at the NCA in Bengaluru.Three players – Shreyas Iyer, Axar Patel and Deepak Chahar have been named as standbys.
Advertisement— BCCI (@BCCI) August 8, 2022
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वॉड
Pakistan squad for the Asia Cup 2022:
Babar (C), Shadab, Asif Ali, Fakhar Zaman, Haider Ali, Haris Rauf, Iftikhar Ahmed, Khushdil Shah, Nawaz, Rizwan, Mohammad Wasim Jnr, Naseem, Shaheen, Shahnawaz Dahani, Usman Qadir
Advertisement— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2022