विराट कोहली के 71वें इंटरनेशनल शतक पर एबी डिविलियर्स ने कहा- मुझे पता था कि वो कुछ बड़ा करेंगे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक लगाकर इतिहास रच दिया। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में उनके साथी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ की।
विराट ने एशिया कप के सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 61 गेंदों का सामना करते हुए 122* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
एबी ने ट्वीट करते हुए कहा, “विराट कोहली फिर से डांस कर रहे हैं! कितना प्यारा नजारा है’। जब कल मैंने उनसे (विराट कोहली) बात की थी तो मुझे पता था कि कुछ बड़ा होने वाला है। बहुत अच्छा खेले ,मेरे दोस्त।”
When I spoke to him yesterday I knew something was brewing💪
Well played my friendAdvertisement— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 8, 2022
फैंस और कई अन्य क्रिकेटर्स कर रहे कोहली की जमकर तारीफ
एबी के अलावा, फैंस सहित कई क्रिकेटरों ने कोहली को शतक की बधाई दी। कोहली का यह इंटरनेशनल शतक 2 साल, 9 महीने और 16 दिन के बाद आया है। उनके बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल शतक नवम्बर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में आया था। वो पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
यहाँ अन्य लोगों के देखें रिएक्शन
Maiden T20 century , so happy for you @imVkohli You totally deserved it🔥 Immense respect for such a brilliant innings #INDvAFG pic.twitter.com/H1EVC1N86A
Advertisement— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 8, 2022
THE MUCH AWAITED 71ST IS HERE 👑👑👑 #KingKohli
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 8, 2022
Advertisement
Yall tried dethroning the KING👑
Shameeeeeeee…#KingKohli #AsiaCupT20 #INDvsAFGAdvertisement— Riyan Paragg (@ParagRiyan) September 8, 2022
A long wait finally comes to an end.
𝐓𝐇𝐀𝐓'𝐒 𝐀 💯 𝐅𝐎𝐑 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈!
AdvertisementDP World #AsiaCup2022 #INDvAFG #BelieveInBlue #TeamIndia #KingKohli #71 pic.twitter.com/aypvxXYs6D
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2022
Advertisement
71! Maybe a new beginning?
Advertisement— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 8, 2022
FINALLY A HUNDRED FOR VIRAT KOHLI SIR 💯 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/DF60q3bb2m
— Pooja Bishnoi (@poojabishnoi36) September 8, 2022
Advertisement
विराट कोहली ने अपना शतक अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका को समर्पित किया। उसी मैच में केएल राहुल ने 36 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाया। राहुल ने 41 गेंदों में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग के आगे ढेर हो गयी। भुवी ने इस मैच में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके लिए उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में मात्र 4 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका दोसरा 5 विकेट हॉल था।