एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल में होने वाली थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से बाहर होने का फैसला कर लिया है। हेल्स को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
अब फ्रेंचाइजी ने एलेक्स हेल्स की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को अपने साथ जोड़ा है। आरोन फिंच की यह नौंवी आईपीएल टीम है और इसको लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आ रही है।
एरोन फिंच आईपीएल की नौवीं फ्रेंचाइजी से जुड़े
अब तक एरोन फिंच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में केकेआर उनकी नौवीं आईपीएल टीम है। यह एक तरह का रिकॉर्ड बन गया है क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य क्रिकेटर ने यह उपलब्धि अपने नाम नहीं की है।
एरोन फिंच इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे है। फिर भी, केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा हालांकि वो उनसे बेहतर किसी और खिलाड़ी को ले सकते थे। फिंच ने इंटरनेशनल लेवल पर तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो आईपीएल में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। हालांकि इस आईपीएल में फिंच अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी फॉर्म में रहे। फिंच आखिरी बार आईपीएल में आरसीबी के लिए 2020 में खेलते हुए नजर आये थे।
एलेक्स हेल्स के टीम में नहीं होने से केकेआर अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत करवा सकता है। एरोन फिंच भी सलामी बल्लेबाज है तो इसलिए, मैनेजमेंट एक इंडियन ऑप्शन के साथ जा सकते है। इसके बाद फ्रेंचाइजी सैम बिलिंग्स को विकेटकीपर के रूप में खिला सकती है।
फिंच के अनोखे रिकॉर्ड पर ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाएं
वहीं फिंच के केकेआर में शामिल होने की घोषणा के बाद से ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी है वहीं कुछ ने केकेआर इस फैसले को सही बताया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स एकमात्र ऐसी टीम है (नई आने वाली टीमों को छोड़कर) जिसके लिए अभी तक फिंच अभी तक नहीं खेले है। इसलिए, कुछ फैंस ने ट्विटर पर यह भी भविष्यवाणी की कि फिंच अगले साल सीएसके में शामिल हो जाएंगे। ट्विटर की कुछ प्रतिक्रियाएं यहां दी गई है:
🚨 NEWS 🚨: Aaron Finch joins Kolkata Knight Riders as a replacement for Alex Hales. #TATAIPL
More Details 🔽https://t.co/eECXKVusxE pic.twitter.com/QsoFcOMUsz
Advertisement— IndianPremierLeague (@IPL) March 11, 2022
Prabhu Agle Baras Finch Ko CSKian Hi Kijo 🥺🙏 https://t.co/2QjgSBQLdp
— Oggy (@SirOggyBilla) March 11, 2022
Advertisement
Aaron Finch IPL Teams:
AdvertisementRCB
Delhi
Punjab
Mumbai
Rajasthan
Pune
SRH
Gujarat
Now KKR 😯All-time IPL Great?
Advertisement— Broken Cricket (@BrokenCricket) March 11, 2022
Only CSK remains for Aaron Finch. Considering his age, we should fancy watching him play for CSK.
— Cricketcasm (@cricketcasm) March 11, 2022
Advertisement
Aaron Finch is the Zlatan Ibrahimovic of Cricket.
Advertisement— The Winter Guy ❄️ (@The_WinterGuy) March 11, 2022
Aaron Finch counting the teams which he has played in IPL for pic.twitter.com/QsE6cq1SBp
— Cricketcasm (@cricketcasm) March 11, 2022
Advertisement
Here is finch Nav(9) Avatar. Ninth team to represent in IPL. https://t.co/yE97amduVo
Advertisement— Whistle Podu (@cricket_loveer7) March 11, 2022
He can hold a IPL of his teams.
— Elijah Impey (@BreatheRaina) March 11, 2022
Advertisement