NewsSocial

प्लेयर्स की ग्रेडिंग को लेकर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कहा रविंद्र जडेजा को होना चाहिए था ए+ ग्रेड में शामिल

Share The Post

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बहुत जल्द बीसीसीआई के ए+ केटेगरी में शामिल हो जाएंगे। ए+ केटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल है।

Advertisement

2021-22 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में, तीन खिलाड़ियों- कोहली, रोहित और बुमराह ने ए+ केटेगरी में अपना स्थान बरकरार रखा है और इस साल बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किसी नए खिलाड़ी ने जगह नहीं बनाई है। ए+ केटेगरी में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों का डिमोशन हो गया है। 2021-22 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में फिलहाल ए कैटेगरी में रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल है।

Advertisement

मुझे विश्वास है कि अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जडेजा का नाम होगा- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि रविंद्र जडेजा को रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की केटेगरी में रखना चाहिए था लेकिन उनका नाम अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में होगा।

उन्होंने कहा, “जिस केटेगरी में कोई में कोई बदलाव नहीं हुआ वह ए+ केटेगरी है। उस केटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह है लेकिन रवींद्र जडेजा क्यों नहीं? मुझे लगता है कि उस सूची में जडेजा का नाम होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जडेजा का नाम उस केटेगरी में होगा क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।”

Advertisement

चोपड़ा ने कहा कि भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी जडेजा के साथ ए+ केटेगरी में जगह बनाने की रेस में है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “वर्तमान में, जडेजा ग्रेड ए में हैं। अगली लिस्ट में मुझे लगता है कि जडेजा और केएल राहुल दोनों ए+ केटेगरी में होंगे। ऋषभ पंत इस केटेगरी में शामिल होने वाले एक प्रबल दावेदार हो सकते है। वह टीम के उपकप्तान है। इन सभी खिलाड़ियों को ए+ केटेगरी में होना चाहिए।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button