News

एक फेसबुक यूजर ने बताया राहुल अपने डेब्यू के बाद से इतने मैचों में टीम से रहे हैं बाहर

Share The Post

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी फिटनेस और चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। चोटिल होने के कारण उन्हें कई सीरीज भी मिस करनी पड़ी है। बता दें कि राहुल इस साल फरवरी के बाद से भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की शनिवार को घोषणा की। टीम में राहुल का नाम शामिल नहीं था क्योंकि हाल में वह कोविड-19 की चपेट में आ गए थे।

इसके बात राहुल ने अपनी फिटनेस पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कुछ बताना चाहता हूं। जून में मेरी सर्जरी सफल रही थी जिसके बाद मैनें वेस्टइंडीज दौरे के लिए ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। लेकिन कोरोना के कारण मुझे टीम से एक बार फिर बाहार होना पड़ा है। मैं जल्द ही वापसी करुंगा क्योंकि मैं हर हाल में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं।”

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने राहुल के बारे में अविश्वसनीय जानकारी साझा की

हालांकि एक फेसबूक यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि राहुल ने जब से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है तब से उन्होंने काफी मैच मिस किए है।

Advertisement

 

Advertisement

राहुल ने साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद भारत ने अभी तक कुल 78 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे राहुल सिर्फ 43 मैच खेले हैं और 35 मैचों में वह टीम के साथ नहीं थे।

इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज ने साल 2016 में अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद से भारत ने 112 वनडे मैच खेले हैं जिसमें राहुल महज 42 मैच में अपना योगदान दिया और 70 मैचों में वह टीम से बाहर रहे हैं। अगर जिम्बाब्वे का दौरा भी जोड़ दिया जाए तो कुल 73 मैच हो जाएंगे।

Advertisement

टी20 का भी रिकॉर्ड कुछ हद तक यही है। राहुल ने  साल 2016 में अपना टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद से टीम इंडिया ने 97 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 45 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।

कुल मैचों की बात करे तो केएल राहुल भारत के लिए अब तक 141 मैच खेले हैं जबकि 145 मैंचों में वह अनुपस्थित रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button