NewsSocial

2 भारतीय क्रिकेटरों को पहली बार एक ही साल में मिलेगा “विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर” का अवार्ड

Share The Post

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन ने 2022 ‘क्रिकेटर ऑफ दे ईयर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में शामिल किया है। इन दो के अलावा इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क का नाम शामिल हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को साल 2021 का सबसे लीडिंग क्रिकेटर चुना गया है। रुट ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था जबकि उनकी टीम जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी। रूट ने पिछले साल 15 टेस्ट मैच में 61 की औसत के साथ 1708 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस दौरान वो सिर्फ एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।

Advertisement

वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लीडिंग टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने 2021 में 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और 1326 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले थे।

रोहित और बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन

बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पहले ही टेस्ट में नौ विकेट लिए थे और भारतीय टीम जीत के काफी नजदीक थी लेकिन बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो गया था। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने ओवल में दो ओवर के अंदर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट करके टीम को जीत दिला दी थी। बुमराह ने उस दौरे पर इंग्लैंड के 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

Advertisement

रोहित ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को सीरीज में 2-1 से बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया था। लॉर्ड्स की मुश्किल पिच में उन्होंने 83 रन की शानदार पारी खेली और वहीं ओवल में उन्होंने 127 रन की शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 52 के औसत से सीरीज में 368 रन अपने नाम किये थे। सीरीज का पांचवा टेस्ट इस साल जुलाई में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button