आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ की दौड़ में पीछे होती दिख रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम यूएई में लगातार तीन मैच हार चुकी है। हालांकि, मुंबई के पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध हुए मुकाबले में जीत का मौका था। लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाजों की विफलता के कारण एक बार फिर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होना है। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। ऐसे में किंग्स के खिलाड़ियों के हौसले भी बुलन्द होंगे।
वास्तव में, मुंबई इंडियंस की अब तक की सबसे कमजोर कड़ी रही है उनका मिडिल ऑर्डर। यदि वह अपने मिडिल ऑर्डर में दो बदलाव कर दें तो पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में मुंबई मजबूत स्थिति में होगी।
आइये जानते हैं, किन दो प्लेयर्स के बदलाव के बाद मुंबई इंडियंस यूएई में लगातार चौथी हार से बच सकती है:
1.) क्रुणाल पांड्या के स्थान पर जयंत यादव
मुंबई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में क्रुणाल पांड्या के स्थान पर जयंत यादव को शामिल करना चाहिए। क्रुणाल बल्ले और गेंद से कुछ खास नही कर पा रहे हैं। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने कुछ हद तक बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन बल्ले से बस अब तक ऐसा नही कर सके हैं जिससे प्लेइंग इलेवन में उनका स्थान सुनिश्चित हो सके। यूएई में उन्हें बल्लेबाजी के भरपूर मौके मिले हैं किंतु वे इन मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं।
इतना ही नही, क्रुणाल के स्थान पर जयंत यादव को लाना एक अच्छा कदम हो सकता है। क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमने वाले पंजाब किंग्स के विरुद्ध क्रुणाल की विफलता मुंबई के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए, जयंत। यादव जैसा दाएं हाथ का ऑफ स्पिनर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतर साबित हो सकते हैं।
2) एडम मिल्ने के स्थान पर नाथन कूल्टर-नाइल
एडम मिल्ने ने अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने का प्रयास किया है। किन्तु उन्हें अब भी प्रभावशाली नही कहा जा सकता। विकेट लेने की क्षमता और कम से कम रन खर्च करने की आदत किसी भी गेंदबाज को बेहतरीन गेंदबाज साबित करती है। एडम मिल्ने ने आरसीबी के ख़िलाफ़ हुए मुकाबले में जमकर रन लुटाए थे। इसलिए 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के लिए नाथन कूल्टर-नाइल सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।
इतना ही नही, यदि केएल राहुल या मयंक अग्रवाल पावर प्ले के बाद के ओवरों में तक खेलते हुए दिखाई देते हैं। तब, मिल्ने की अपेक्षा कूल्टर-नाइट अधिक कारगर सिद्ध होंगे। साथ ही यदि, मुंबई का मध्यक्रम एक बार ढहता हुआ दिखाई देता है तब कूल्टर-नाइल बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। इसलिए हार का सिलसिला तोड़ने के लिए मुंबई को चाहिए कि पंजाब के विरुद्ध होने वाले मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे।