CricketFeature

4 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्हें शायद 2022 टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को न मिले

Share The Post

टी20 वर्ल्ड कप का आठवां एडिशन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के यहाँ खेला जा रहा है। कई टीमें उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं कुछ ऐसी भी टीमें है जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की थी लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया है।

इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं कुछ ऐसे भी लोकप्रिय खिलाड़ी रहे है जिन्हें अपनी-अपनी टीमों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गयी है। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन 5 लोकप्रिय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद 2022 टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को ना दिया जाए।

Advertisement

1. ऋषभ पंत

इस लिस्ट में टॉप पर बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्हें भारत के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह दी गयी है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। मैनेजमेंट ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ही खेले थे। वहीं पंत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए है। पंत के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 62 मैच खेले है और 127.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 961 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. मार्टिन गप्टिल

इस लिस्ट में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं टीम ने उनकी जगह फिन एलन को खिलाया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। एलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पारी की शुरुआत की और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।

ऐसे में गप्टिल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 122 मैच में न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 135.7 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3531 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 20 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

3. स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बिग हिटर टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल किया है। वो मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। ऐसे में स्मिथ जैसे बल्लेबाज को पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठे रहना पड़ सकता हैं।

दूसरा स्मिथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। स्मिथ के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 62 मैच खेले है और 125.34 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1004 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

4. तबरेज़ शम्सी

तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शायद खेलने के लिए कोई मैच न मिले। ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती हैं। ऐसे में अफ्रीका एक स्पिनर के साथ जाएगा। टीम में स्पिनर केशव महाराज पहले से ही मौजूद है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस वजह से शम्सी को मौका मिले इसकी उम्मीद कम है।

बाएं हाथ के चाइनामैन शम्सी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 57 मैच खेले है और 7.15 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 बल्लेबाजों को आउट किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button