
आईपीएल 2022 के दौरान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए जो शानदार प्रदर्शन किया, उससे मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड बहुत खुश है। इस साल का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होगा। न्यूजीलैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज को यकीन है कि भारत का यह बेहतरीन ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किये जाने के बाद, हार्दिक को नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट के जरिये हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था और उन्हें टीम की कप्तानी भी दे दी गयी थी। हार्दिक ने गुजरात की कप्तानी शानदार तरीके से की और वो लीग स्टेज में पहले स्थान पर रहे और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
हार्दिक पांड्या ऐसे कप्तान हैं जिनके पास बहुत टैलेंट है: शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हार्दिक ऐसे कप्तान हैं जिनके पास काफी टैलेंट है। आईपीएल में मेरा पहला सीजन था जब वह मुंबई आए थे। हमने साथ में काफी वक्त बिताया। ऐसे में एक नयी टीम की कप्तानी करना उनके लिए बिल्कुल नया था लेकिन उन्होंने चुनौती के बावजूद बेहतरीन काम करके दिखाया।
मेरे नजरिये से, मैं उनके लिए एक नुकसान महसूस करता हूंक्योंकि वह इतने टैलेंटेड खिलाड़ी है, इसलिए उन्हें हमारे स्क्वॉड में रखना फायदेमंद होता। भारत को वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी जरूरत है क्योंकि उन्होंने दिखाया कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी है और कितने अच्छे लीडर है।”
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस की शानदार तरीके से कप्तानी करने के अलावा बल्ले और गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। वो इस सीजन में गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस सीजन में 15 मैच खेले और 131.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 विकेट चटकाए है।
पांड्या की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। इससे पहले वो आखिरी बार यह पिछले साल नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आये थे।