CricketNews

विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो हुए लीक, क्रिकेटर ने नाराजगी जताते हुए कहा- यह प्राइवेसी पर हमला है

Share The Post

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को फैंस के साथ एक खराब अनुभव शेयर किया जिसे उन्हें पर्थ में रहने के दौरान सहना पड़ा, और उन्होंने इस अनुभव को बेहद खराब करार दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनकी प्राइवेसी भी खत्म होने जैसी महसूस हुई है। एक फैन ने कोहली के कमरे में घुसकर उनके सभी सामान और अलमारी को दिखाया था। भारत के पूर्व कप्तान को देखकर झटका लगा और उन्होंने फैंस से अनुरोध किया कि वे सभी की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन के लिए “वस्तु” के रूप में न मानें।

Advertisement

पोस्ट शेयर करते हुए कोहली ने जताई नाराजगी

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्साहित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। यह वीडियो किसी खास मुद्दे पर है जिससे मैं काफी परेशान हुआ हूं और यह मेरी प्राइवेसी में दखल देना भी है।”

 

Advertisement
View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Advertisement

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, “अगर मेरे होटल रूम तक में मुझे प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहीं और अपने पर्सनल स्पेस की कैसे उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के जुनून और प्राइवेसी में ऐसे दखल देने के तरीके को पसंद नहीं करता हूं। कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें सिर्फ अपने मनोरंजन का सामान ना समझे।”

कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी कमेंट करते हुए कहा: “यह बहुत खराब है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है। क्या यह क्राउनपर्थ था।”

Advertisement

कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की और लिखा, “कुछ घटनाओं का अनुभव किया है, जहां फैंस ने पहले भी तरस नहीं दिखाया है, लेकिन यह वास्तव में सबसे बुरी बात है। एक इंसान और इसे देखने वाले किसी भी व्यक्ति का पूर्ण अपमान और उल्लंघन करना और सोचते है सेलिब्रिटी हो! तो डील करना पडेगा उनको भी पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं।”

Advertisement

वहीं कोहली की बात की जाए तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 मके बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले है और 82, 62 और 12 के स्कोर बनाये है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button