IPLNewsSocial

“मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि रुपये मायने नहीं रखते मेगा नीलामी में मुझे बस चेनई खरीद ले”- रॉबिन उथप्पा

Share The Post

भारतीय टीम के क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उथप्पा को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर चेन्नई ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया है। दोबारा चेन्नई टीम में शामिल होने पर उथप्पा काफी खुश है और उनका कहना है कि उनके लिए रुपये ज्‍यादा मायने नहीं रखते है। बड़ी बात है कि मुझपर चेन्‍नई ने भरोसा दिखाया है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्‍पा ने कहा, “पिछले सीजन में सीएसके की तरफ से खेलते हुए मुझे महसूस हुआ कि मैं इस फ्रेंचाइजी से कितना प्‍यार करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि रुपये मेरे ज्‍यादा मायने नहीं रखते है मुझे बस चेन्‍नई मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर ले। मैं माही भाई और मैनेजमेंट का धन्यवाद करता हूँ। इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पूरी तरह से खुशी की बात है।”

Advertisement

रॉबिन उथप्पा आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुके है

रॉबिन उथप्पा आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 193 मैच खेले है और 130.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4722 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 अर्धशतक निकले है। साल 2014 में उन्होंने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

रॉबिन उथप्‍पा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो आखिरी बार 2105 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। 36 साल के उथप्पा ने अभी तक 46 वनडे मैच खेले है और 25.94 की औसत से 934 रन बनाये है। इस दौरान वो 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। इसके अलावा उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 118.01 की स्ट्राइक रेट की मदद से 249 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button