
मुंबई इंडियंस ने दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया था। 2021 और 2022 दोनों सीजन में अर्जुन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इस पर सचिन का कहना है कि उनके लिए राह मुश्किल होने वाली है और उन्हें कड़ी मेहनत करते रहने होगी। मुंबई इंडियन्स से जुड़े हुए तेंदुलकर ने साथ ही यह भी बताया कि वह सलेक्शन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते।
अर्जुन कड़ी मेहनत जारी रखो और नतीजे आपको मिलेंगे- सचिन तेंदुलकर
सैचइनसाइट को दिए इंटरव्यू में सचिन ने कहा, “यह एक अलग सवाल है। मैं क्या सोच रहा हूं या मैं क्या महसूस कर रहा हूं यह जरुरी नहीं है। (मुंबई इंडियंस) सीजन खत्म हो चुका हैं। अर्जुन को मैं हमेशा यही बोलता हूँ कि राह मुश्किल होगी। तुमने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि तुम्हें क्रिकेट से प्यार है, ऐसा करना जारी रखो, कड़ी मेहनत जारी रखो और नतीजे आपको मिलने लग जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम सलेक्शन के बारे में बात करते हैं तो मैं कभी स्वयं को चयन में शामिल नहीं करता। मैं ये सारी चीजें टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देता हूं क्योंकि मैं हमेशा ऐसे ही करता आया हूँ।”
वहीं सचिन तेंदुलकर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो सिर्फ 2008 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस की टीम से ही खेले है। उन्होंने आईपीएल में कुल 78 मैच खेले है और 119.82 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2334 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने काफी निराश किया है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन इस सीजन में इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। उन्होंने इस सीजन में अपने 14 लीग मैचों में से 4 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।