एम एस धोनी भले ही इस आईपीएल सीजन सीएसके के लिए ज्यादा रन ना बना पाए हों, पर कल रात उन्होंने फिर से ये दिखा दिया कि उनमें अभी भी मैचों को फिनिश करने की क्षमता है. कल रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर वन में धोनी ने बस 6 गेंदों में 18 रनों की बेहद महत्तवपूर्ण पारी खेली और आखिरी ओवर में मैच फिनिश कर सीएसके को आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचाया.
ये आईपीएल इतिहास में सातवां ऐसा मौका था जहां धोनी ने चेज करते हुए मैच के आखिरी ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. अगर हम आईपीएल इतिहास के दूसरे फिनिशर्स की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 4 बार अपनी टीम, क्रमशः मुंबई इंडियंस और सीएसके, को मैच के आखिरी ओवर में 10 से ज्यादा रन बना कर जीत दिलाई है.
धोनी, पोलार्ड और ब्रावो के अलावा रविन्द्र जडेजा का भी नाम फिनिशर्स की इस लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में सीएसके के एक और फिनिशर रविन्द्र जडेजा का भी नाम है. जडेजा ने हालांकि पहले भी सीएसके के लिए मैच फिनिश किया है, पर पिछले 2 सालों में सीएसके के मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
इस लिस्ट में दो चौंकाने वाले नाम रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के हैं, क्योंकि इन दोनों को टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज माना जाता है, पर इन्होंने भी 2 बार मैच के आखिरी ओवर में 10 रन से ज्यादा बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है.
रोहित, जब आईपीएल के शुरुआती दिनों में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे तो वो उस वक़्त मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और उनकी फास्ट बॉलर्स के खिलाफ शॉट लगाने की काबिलियत उन्हें एक अच्छा फिनिशर बनाती थी. पर जब वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलने आए तो उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करना शुरू किया और उन्हें ज्यादा मैचों में फिनिश करने का मौका नहीं मिला.
स्टीव स्मिथ भी जब पुराने दिनों में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे तो वो एक फिनिशर हुआ करते थे और वो भी रोहित की तरह फास्ट बॉलिंग के अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए वो कुछ मैचों को फिनिश करने में कामयाब रहे थे, पर अब स्मिथ ज्यादातर टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं.