IPLNews

माइकल वॉन ने बताया विराट कोहली के बाद कौन कर सकता है आरसीबी की कप्तानी

Share The Post

विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आरसीबी की कप्तानी के लिए एक नाम सुझाया है. वो थोड़ा चौंकाने वाला नाम है, पर वॉन का ऐसा मानना है कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का कप्तान बनने के लिए मैन मैनेजमेंट स्किल की जरूरत है. आरसीबी को किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी देनी चाहिए जिसके पास मैन मैनेजमेंट स्किल हो.

वॉन का मानना है कि इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आरसीबी की कप्तानी के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. जोस बटलर इस समय राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं और हालांकि उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था, राजस्थान अभी भी उन्हें रिटेन कर सकती है.

Advertisement

वॉन का मानना विराट कोहली के बाद बटलर को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है आरसीबी

बकौल वॉन, अगर राजस्थान बटलर को रिटेन नहीं करती है, तो आरसीबी को बटलर को ऑक्शन में खरीदने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि ना सिर्फ वो एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, वो एक अच्छे मैन मैनेजर भी साबित हो सकते हैं, जिसकी आरसीबी को जरूरत है.

Advertisement

जोस बटलर काफी लंबे समय से इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के उपकप्तान हैं, पर उन्हें ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्होंने जिन थोड़े मैचों में कप्तानी की है, उन्होंने दिखाया है कि वो संयम रखने वाले और अच्छे फैसले करने वाले कप्तान साबित हो सकते हैं.

हालांकि बटलर की कप्तानी की क्षमता तभी परखी जा सकेगी जब वो किसी टीम के फुल टाइम कप्तान बनेंगे. बटलर ने अभी तक किसी भी लेवल पर फुल टाइम कप्तानी नहीं की है.

Advertisement

जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है, उनके पास रिटेन करने के लिए कई सुपरस्टार खिलाड़ी हैं और ऐसा काफी हद तक संभव है कि अगर बीसीसीआई 2 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति ना दे तो राजस्थान बटलर को रिटेन ना करे.

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button