आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालत यह रही है कि, आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि, सीएसके को अपने शुरुआती 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और अब 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत यानी महज 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है। हालांकि, चेन्नई के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके पूर्व कप्तान और आईपीएल इतिहास के सबसे महान फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में हैं।
गौरतलब है कि, आईपीएल के 15वें वर्षों के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी या यह कहें कि द लीजेंड धोनी ने अपनी जो पहचान बनाई है उस तक पहुंचना तो दूर सोचना भी किसी अन्य प्लेयर के बस की बात नहीं है। धोनी के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ तो पूरी दुनिया में की जाती रही है लेकिन धोनी बेहद मजाकिया भी हैं जिसकी एक बानगी हाल ही में वायरल एक वीडियो में देखी जा सकती है।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी बेहद मज़ाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। जहाँ उन्होंने टीम के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो को ट्रोल भी किया है।
मैंने ब्रावो को कभी नहीं बताया कि बॉलिंग कहाँ करनी है: धोनी
एमएस धोनी ने कहा है कि, ”आज तक मैंने ब्रावो को यह नहीं बताया है कि कैसी गेंदबाजी करनी है। हालांकि, यह जरूर बताना पड़ता है कि कैसी गेंदबाजी नहीं करनी है। वास्तव में मुझे यह कहना पड़ता है कि आप जो चाहें गेंदबाजी करें लेकिन यह एक बदलाव न करें।”
धोनी ने यह भी कहा है कि, ”ब्रावो (ड्वेन ब्रावो) की गेंद पर जब बाउंड्री पड़ने लगती है तो मैं यह सोचने लग जाता हूँ कि क्या मुझे उसे अपने ग्लव्स दे देना चाहिए और खुद गेंदबाजी करनी चाहिए। क्योंकि, मैं इससे (ब्रावो) से खराब गेंदबाजी नहीं कर सकता।”
उल्लेखनीय है कि, आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद नाजुक है। वर्तमान स्थिति से यदि सीएसके को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और यदि एक और मैच में हार होती है तो उन्हें कुछ मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। क्योंकि आईपीएल में 10 टीमों के शामिल हो जाने से प्लेऑफ का क्वालिफिकेशन 16 अंकों से होगा जबकि कुछ टीमें रन रेट के हिसाब से 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में प्रवेश कर सकतीं हैं।