आईपीएल 2022 के पहले प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए 29 मई को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के बल्ले से निकले। उन्होंने 56 गेंदों में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से राजस्थान 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 3 विकेट खोकर 19.3 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये थे। उन्होंने 38 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।
आरआर अभी भी फाइनल में पहुंच सकती हैं। आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर में जो टीम जीतेगी उससे राजस्थान का मुकाबला होगा। उस मैच में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
जोस बटलर आईपीएल 2022 में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, और अब तक के केवल छठे
89 के इस स्कोर के साथ, बटलर ने आईपीएल 2022 में 700 रन का आंकड़ा पार किया। वो इस सीजन में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। बटलर के नाम अब 15 मैचों में 51.29 के औसत से 148 के स्ट्राइक रेट के साथ 718 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 116 है।
ऑरेंज कैप की दौड़ में बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के दो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक शामिल हैं। एलएसजी कप्तान राहुल ने 14 मैचों में में 537 रन और डी कॉक ने 502 रन बनाए हैं।
इसके अलावा, जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले छठे खिलाड़ी हैं।
आईपीएल में 700 रन के क्लब में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है-
क्रिस गेल (2012)- 733, (2013)- 708
माइकल हसी (2013)- 733
विराट कोहली (2016)- 973 रन
डेविड वार्नर (2016)- 848 रन
केन विलियमसन (2018)- 735
जोस बटलर (2022)- 718