
आईपीएल 2022 का छठा मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने केकेआर को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बैंगलोर की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर मेडन डालें और ऐसा करने वाले वो आईपीएल इतिहास में सिर्फ दूसरे गेंदबाज है।
हर्षल ने इस मैच में 4 ओवर में 2 मेडन सहित 11 रन देते हुए 2 विकेट लिए। हर्षल कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आये। उस समय श्रेयस अय्यर की टीम 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर सैम बिलिंग्स को आउट कर दिया और उन्होंने कोई रन भी नहीं दिया।
हर्षल पटेल ने डालें दो लगातार मेडन ओवर
Two Maiden Overs in an IPL match
Mohd Siraj vs KKR (2020)
Harshal Patel vs KKR (Today)"#RCBvKKRAdvertisement— CricBeat (@Cric_beat) March 30, 2022
हर्षल कोलकाता की पारी का 14वां और अपना दूसरा ओवर करने आये। इस ओवर में उन्होंने शुरुआती 5 गेंद डॉट डाली और पांचवी गेंद पर रसेल को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने आखिरी गेंद भी मेडन डाली और इस तरह उन्होंने लगातार 2 ओवर मेडन डाले। हर्षल पटेल से पहले ये कारनामा उन्हीं की टीम के साथी मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2020 में करके दिखाया था। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने भी कोलकाता के खिलाफ ही दो ओवर मेडन डाले थे। सिराज ने उस मैच में 4 ओवर में 2 मेडन सहित 8 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। बैंगलोर ने वो मैच 8 विकेट से जीत लिया था।
आईपीएल 2021 में भी हर्षल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने बैंगलोर की तरफ से 15 मैच में 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट अपने नाम किये है।