CricketFeature

6 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 दोनों टीमों में जगह नहीं बना पाए

Share The Post

बीसीसीआई ने सोमवार की शाम को ट्विटर पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। रोहित शर्मा इस साल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। केएल राहुल उपकप्तान हैं, जबकि टीम में दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल जैसे कुछ नए चेहरे हैं, जो पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे।

चूंकि दो मेगा इवेंट एक साल के अंतराल में हो रहे हैं, इसलिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। तो आज हम आपको उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पिछले साल के वर्ल्ड कप और इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं खेलेंगे।

Advertisement

1. टी नटराजन

इस बात में कोई शक नहीं है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) बेहद प्रतिभाशाली हैं। हालांकि चोटों की वजह से वो नियमित रूप से खेलने में नाकाम रहे है। वह भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे।

नटराजन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 4 मैच खेले है और 7.62 के इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है और क्रमशः 3, 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे है।

Advertisement

2. वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कुछ समय पहले रैंकिंग में भारत के नंबर एक टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज थे। नटराजन की तरह, चोटों ने उनके करियर को बहुत प्रभावित किया है और वह इस साल के मेगा इवेंट को भी मिस करेंगे।

ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 7.25 के इकॉनमी रेट के साथ 25 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाये है। सुंदर ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले है और 5 की इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाये है। उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच भी खेले है और 49.83 की औसत से 6 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाये है।

Advertisement

3. संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। बीसीसीआई ने उनसे आगे ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और केएल राहुल को तरजीह दी।

संजू ने भारत को 16 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और 135.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 296 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैच भी खेले है और 44 की औसत से 176 रन बनाये है।

Advertisement

4. श्रेयस अय्यर

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के 2022 के घरेलू सीजन के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, वह 2021 की तरह ही 2022 में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में बने हुए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच खेले है और 136.65 के स्ट्राइक रेट से 1029 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारियां खेली है।

Advertisement

5. कुलदीप यादव

बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कभी भारत का मुख्य स्पिनर माना जाता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें हाल ही के महीनों में पर्याप्त मौके नहीं दिए।

कुलदीप ने भारत के लिए खेले 25 टी20 इंटरनेशनल मैच में 44 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.89 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

6. शिखर धवन

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले मेगा इवेंट को स्टैंड से देखा, और यह इस साल भी ऐसा ही सीन होगा। किसी कारण से, धवन को भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में नहीं चुना गया है।

धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 126.36 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1759 रन बनाये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button