गौतम गंभीर का ऐसा मानना है कि रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे अच्छे कप्तान हैं, एम एस धोनी नहीं. गंभीर का ये आंकलन इस आधार पर है कि रोहित शर्मा ने एम एस धोनी ने ज्यादा ट्रॉफी जीती है.
अगर हम ट्रॉफी की बात करे तो एम एस धोनी और रोहित शर्मा दोनों ने क्रमशः सीएसके और मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 6 ट्रॉफियां जीती है. जहां धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 आईपीएल ट्रॉफी और 2 चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती है, वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल ट्रॉफी और 1 चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती है.
आईपीएल ट्रॉफियां जीतने के मामले में रोहित शर्मा हैं धोनी से थोड़े आगे
पर अगर सिर्फ आईपीएल की बात करें तो रोहित शर्मा ने 5 और एम एस धोनी ने 4 ट्रॉफी जीती है और उस मामले में रोहित एम एस धोनी से थोड़े आगे हैं.
गंभीर क्रिकइन्फो पर एक रैपिड फायर प्रोग्राम का हिस्सा थे जहां उन्हें हर सवाल का जवाब हां या ना में देना था. जब उनसे पूछा गया कि क्या एम एस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे अच्छे कप्तान हैं, तो उनका जवाब था “नहीं”. गंभीर ने उस सवाल का जवाब देते हुए कहा अगर आप ट्रॉफियों की बात करते हैं, तो आपको ये देखना होगा कि रोहित और धोनी ने कितनी ट्रॉफियां जीती है, एक ने 5 ट्रॉफी जीती है और एक ने 4.
गंभीर ने ये भी कहा अगर उन्हें सीएसके की टीम में से 3 खिलाड़ियों को रिटेन करना हो तो वो धोनी को रिटेन नहीं करेंगे. गंभीर के मुताबिक, उनके 3 रिटेंशन रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शायद फाफ डू प्लेसिस होंगे.
धोनी के रिटेंशन पर गंभीर ने आगे कहा ये एम एस धोनी पर निर्भर करेगा कि क्या वो अगले साल खेलना चाहेंगे या वो अपने लिए सीएसके में किस तरह का रोल देखते हैं.
धोनी के अलावा कुछ और महत्तवपूर्ण खिलाड़ी जिनके सीएसके द्वारा रिटेन किए जाने की अच्छी संभावना है, वो हैं रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस और मोइन अली. हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि बीसीसीआई अगले मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है.