News

पाकिस्तान को हरा भारत ने की टी20 विश्व कप 2022 की शानदार शुरुआत, देखें फैंस की प्रतिक्रिया

Share The Post

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकासान पर 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

पाकिस्तान की पारी पर एक नज़र

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेन इन ग्रीन के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। बाबर बिना खाता खोले ही आउट हुए तो वहीं रिजवान चार रन पर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 51 और शान मसूद ने नाबाद 52 रन बनाकर पाकिस्तान की पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

Advertisement

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं मेन इन ब्लू के स्टार ऑलराउंडर ने भी तीन विकेट झटके। इन दो बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय पारी पर एक नज़र

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और वह भी 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद भी भारतीय पारी संभली नहीं अपने टॉप फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। और वह भी 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और जीत के नजदीक पहुंचाया। इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित की। जबकि पांड्या ने 37 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली।

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ और मोम्मद नवाज ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि नसीम साह को एक विकेट मिला।

विराट कोहली को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button