News

नसीम शाह ने दर्द में होने के बावजूद अपना ओवर पूरा करते हुए दिखाया अपना जज्बा

Share The Post

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने रविवार (28 अगस्त) को दुबई में प्रबल विरोधी भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

19 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 27 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि पाकिस्तान रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हार गया। पाकिस्तान इस मैच में 147 रनों का बचाव कर रहा था। ऐसे में नसीम ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई, क्योंकि उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को गोल्डन डक के लिए क्लीन किया। बाद में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 18 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

Advertisement

हालांकि, भारत और पाकिस्तान दोनों के क्रिकेट फैंस ने इस युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ कि क्योंकि उन्होंने जब वो अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आये थे। वो भारत की पारी का 18वां ओवर था। इस ओवर में नसीम शाह ने काफी क्रैंप होने के बावजूद अपना आखिरी ओवर पूरा किया जबकि वो ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे थे।

Advertisement

बाबर आजम ने की नसीम शाह की तारीफ

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा, “नसीम ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए और डेथ में भी अच्छी गेंदबाजी की। हमने शाहीन को मिस किया [जो घुटने की चोट की वजह से बाहर है] लेकिन उन्होंने हमें कभी भी उनकी अनुपस्थिति का एहसास नहीं होने दिया। यह उनका आत्मविश्वास ही था जिसने उन्हें ऐसी गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया।”

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से विराट कोहली ने 35(34), रविंद्र जडेजा ने भी 35(29) रन की पारी खेली। वहीं भारत को जीत हार्दिक पांड्या ने 20 ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाते हुए दिलाई। उन्होंने 17 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button