आईपीएल 2022 की शुरुआत हुए एक महीने से ऊपर का समय बीत चुका हैं। इस दौरान हमें एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है है और वहीं कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से निकले है। वहीं विराट कोहली जैसे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए है।
वो इस सीजन में दो बार गोल्डन डक पर भी आउट हो चुके हैं। वहीं कल चेन्नई के खिलाफ वो 33 गेंद में 30 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड हुए है।
1. विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वालों की लिस्ट में टॉप पर काबिज है। वो आईपीएल में अभी तक 36 बार आउट हो चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में भी वो टॉप पर है।
उन्होंने आईपीएल में अभी तक 218 मैच खेले है और 129.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6499 रन बनाये है। इस दौरान वो 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।
2. शिखर धवन
इस सीजन में शिखर धवन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखा रहे है। वो आईपीएल के इतिहास में 35 बार बोल्ड हुए है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 202 मैच खेले है और 126.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6152 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 47 अर्धशतक लगाए है।
3. शेन वॉटसन
पूर्व ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। वो आईपीएल में 35 बार बोल्ड हुए है।
वॉटसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट के साथ 3874 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 विकेट लिए है।
4. मनीष पांडे
मनीष पांडे इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा है। वो आईपीएल इतिहास में बोल्ड होने के मामलें में चौथे स्थान पर है। वो अभी तक 29 बहार बोल्ड होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक 160 मैच खेले है और 121.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3648 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 21 अर्धशतक लगाए है।