Feature

वो 5 क्रिकेटर जो बेहतर मौकों की तलाश में इंग्लैंड की टीम को छोड़कर दूसरे देश में हो गए शामिल

Share The Post

ऐसे कई खिलाड़ी देखने को मिले हैं जो हाईएस्ट लेवल पर क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने जन्म वाले देश को छोड़कर किसी दूसरे देश में चले जाते हैं। इंग्लैंड के पास एक मजबूत घरेलू सर्किट है और कई खिलाड़ी काउंटी चैम्पियनशिप का हिस्सा बनने के लिए इंग्लैंड जाते हैं। अगर कोई खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए खेलने के योग्य बनना चाहता है तो उसे कुछ नियमों का पालन करना होगा।

Advertisement

इंग्लैंड के लिए खेलने के योग्य होने से पहले खिलाड़ियों को उस देश में एक निश्चित संख्या में सालों तक रहने की आवश्यकता होती हैं। कई खिलाड़ी बहुत कम उम्र में इंग्लैंड आ जाते है और वहां के लिए खेलना शुरू कर हैं। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जो बेहतर मौकों की तलाश में इंग्लैंड टीम को छोड़कर अन्य देश में चले जाते हैं। तो आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो बेहतर मौको की तलाश में इंग्लैंड टीम छोड़कर अन्य देशों की तरफ से खेलने लगे।

Advertisement

5. अमजद खान

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अमजद खान (Amjad Khan) ने 15 मार्च 2009 को इंग्लैंड टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इंग्लैंड की तरफ से ये उनका पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच मार्च 2009 में खेला है और एक विकेट लिया।

इसके बाद वो डेनमार्क चले गए और उन्हीं के लिए खेलने लगे। अमजद ने अभी तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.56 का रहा है।

Advertisement

4. एड जॉयस

इस लिस्ट में एड जॉयस (Ed Joyce) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 2006 से 2007 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेले थे। जॉयस ने चार साल बाद, उन्होंने आयरलैंड को रिप्रेजेंट करना शुरू कर दिया और संन्यास लेने तक इसी टीम के साथ जुड़े रहे।

एड जॉयस के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 96 मैच खेले है और 3,074 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान वो 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

3. लियाम प्लंकेट

2019 का वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए और इसी वजह से वो यूएसए चले गए है और वहीं से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

दाएं हाथ के लंबे तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 124 मैच खेले है और 201 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए है।

Advertisement

2. गैरी बैलेंस

इंग्लैंड छोड़कर बेहतर मौकों की तलाश में दूसरे देश में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने भी अपना कब्जा जमाने में सफलता पायी है। वो 2014 और 2015 के समय में इंग्लैंड टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। बैलेंस अब इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था।

इस खिलाड़ी ने अब अपने गृह देश जिम्बाब्वे लौटने की प्लानिंग की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 39 मैच खेले है और 1,795 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

1. बॉयड रैंकिन

पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन (Boyd Rankin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू आयरलैंड के लिए किया। इसके कुछ साल बाद वो इंग्लैंड चले गए। उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए एक टेस्ट, 7 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।

इसके बाद वो दोबारा आयरलैंड के लिए खेलने लगे। रैंकिन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 128 मैच खेले है और 170 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button