वो 4 भारतीय कप्तान जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में झेलनी पड़ी हार

जिम्बाब्वे को वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में नहीं माना जाता हैं। एक समय था जब जिम्बाब्वे टीम आईसीसी इवेंट्स के साथ-साथ द्विपक्षीय दौरों में भी टॉप की टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। हालाँकि पिछले कुछ सालों में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आयी है। फिलहाल, जिम्बाब्वे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की मेजबानी कर रहा है। उन्हें पहले मैच में भारत ने 10 विकेट की शर्मनाक हार दी थी।
यह सीरीज घरेलू टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वे भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते है तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाओं को मजबूती मिलेगी। जिम्बाब्वे ने भी भारत को वनडे मैचों में मात दी है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में हार का सामना करना पड़ा है।
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। अजहरुद्दीन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी का जिम्मा संभाला है जिनमें से भारत को 12 में जीत और दो में हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान एक मैच टाई पर छूटा है।
पूर्व कप्तान के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 334 मैच खेले है और 36.92 के औसत की मदद से 9378 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम वनडे में 7 शतक और 58 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले है और 45.04 के औसत की मदद से 6215 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. सौरव गांगुली
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 17 में जीत मिली है वहीं 3 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। गांगुली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 311 वनडे मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 41.02 के औसत से 11363 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान वो 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 113 मैच में 42.17 के औसत की मदद से 7212 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 16 शतक, एक दोहरा शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है।
2. अजय जडेजा
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अजय जडेजा ( Ajay Jadeja) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 196 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 37.22 के औसत से 5359 रन बनाये है। वनडे में जडेजा के नाम 6 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है।
1. सुरेश रैना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को 2010 में जिम्बाब्वे, श्रीलंकाके साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। इस दौरान जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ भारत ने 2 वनडे मैच खेले बऔर दोनों में टीम को हार मिली।
रैना के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 226 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 35.31 के औसत से 5615 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक देखने को मिले है।