Feature

वो 3 भारतीय क्रिकेटर जिनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में सलेक्शन एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है

Share The Post

ये बात तो सबको पता है कि इस साल एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत अब अपना पहला मैच 28 अगस्त को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के साथ खेलेगी। इस एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्य टीम का ऐलान कर चुकी हैं।

टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है जोकि अच्छी बात है। ये एशिया कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी का काम करेगा। वहीं एशिया कप में चुने गए कुछ भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। तो आज हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

Advertisement

1. विराट कोहली

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। इसी वजह से कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है। उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गयी है। उनकी खराब फॉर्म की वजह से उनकी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह को लेकर पहले ही कई सवाल खड़े हो चुके हैं।

ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। अगर वो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में उनके लिए जगह बना पाना मुश्किल हो जाएगा। विराट ने भारत के लिए खेले अभी तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच में 50.12 की औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3308 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. रवि बिश्नोई

इस लिस्ट में युवा भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था और इसी वजह से उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह दी गयी है। एशिया कप की भारतीय टीम में अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।

ऐसे में इस युवा स्पिनर के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है। उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 7.15 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाया था।

Advertisement

3. आवेश खान

इस लिस्ट में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। वो हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वहीं चोट की वजह से हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह एशिया कप में नहीं खेल रहे है। इसी वजह से आवेश को एशिया कप 2022 के लिए चुना गया है।

दाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। आवेश के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 13 मैच खेले है और 8.68 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button