News

एशिया कप 2022 फाइनल के बाद गौतम गंभीर ने श्रीलंका के झंडे के साथ फोटो खिंचवाई

Share The Post

श्रीलंका ने रविवार 11 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर छठी बर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका के जीत के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मैच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और श्रीलंकाई झंडे के साथ फोटो भी खिंचवाई।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत में सभी को लग रहा था कि भारत और पाकिस्तान इस प्रतियोगिता के फाइनल में खेलेगी। लेकिन अंडरडॉग के रूप में इस प्रतियोगिता की शुरुआत करने वाले दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका की टीम ने सभी को चौंकाते हुए इस खिताब को अपने नाम किया।

Advertisement

बता दें श्रीलंका की टीम को अपने अभियान की शुरुआत के पहले मैच में ही अभगानिस्तान की टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि इसके बाद श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज के एक भी मैच नहीं गवांए और सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान समेत बांग्लादेश की टीम को भी हाराया।

Advertisement

श्रीलंका की जीत के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक खास वीडियो

श्रीलंका की टीम का शानदार प्रदर्शन देख बांए हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और उस वीडियो के कैप्सन में “सुपर स्टार टीम, आप इस जीत के हकदार हैं” लिखा।

Advertisement

फाइनल मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने 8.5 ओवर में महज 58 रन बनाकर पांच विकेट गवां दिए थे। लिकेन इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया। राजपक्षा के अलावा वनिंदु हसरंगा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेटे के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस दौरान राजपक्षा ने 45 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली।

Image

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने चार ओवर में महज 22 रन पर अपने दो विकेट गवां दिए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला और उनहें श्रीलंका के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 55 रनों का योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button