
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता ने इस साल 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2020 में दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया था।
इस आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया था। तो आज हम आपको चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में कोलकाता की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।
सलामी बल्लेबाज: वेंकेटेश अय्यर और नीतीश राणा
वेंकटेश अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2021 में डेब्यू करने वाले अय्यर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 10 मैच में 128.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 370 रन बनाए हैं। इसी वजह से कोलकाता ने उन्हें रिटेन किया है। इसके अलावा वो जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते है।
कोलकाता ने नीतीश राणा को मेगा नीलामी में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है। राणा ने कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके है। इसी वजह से कोलकाता उन्हें एक बार फिर इस भूमिका के लिए चुन सकती है।
मिडिल आर्डर: श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर)
भारतीय खिलाड़ी जैक्सन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन आईपीएल में वो सिर्फ 4 मैच ही खेल सके है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के जानें के बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। जैक्सन ने अभी तक 65 टी20 मैच खेले है और 120.88 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1511 रन अपने नाम किये है।
कोलकाता के कप्तान अय्यर पिछले 3 सीजन से आईपीएल में 300 से ज्यादा रन बनाये है। अय्यर स्पिन और पेस अच्छा खेलते है। उन्होंने हाल ही में समाप्त श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार 3 अर्द्धशतक जड़े थे। वहीं मिडिल आर्डर में इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने पिछले कई सालों से कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण टीम ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 84 मैच खेले है और 178.57 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 1700 रन अपने नाम किये है और गेंदबाजी करते हुए 72 विकेट लिए है।
सुनील नरेन ने आईपीएल 2012 में कोलकाता के लिए डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वो इसी टीम की ओर से खेल रहे है। पहले वो सिर्फ गेंदबाजी किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। अब वो टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है। नरेन ने आईपीएल में 134 मैच खेले है और 161.69 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 954 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 143 विकेट अपने नाम किये है।
गेंदबाज: शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी और उमेश यादव
युवा गेंदबाज मावी ने 2018 में कोलकाता के लिए डेब्यू किया था और 2021 तक इसी टीम के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने 26 मैच खेले है और 8.3 के इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए है। फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया है और मेगा नीलामी में उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया है। वो चेन्नई के खिलाफ खेले जानें वाले आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने उन्हें रिटेन भी किया है। इसलिए चक्रवर्ती का खेलना तय है। वहीं फ्रेंचाइजी ने कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को अपनी टीम में शामिल किया है और वो कोलकाता के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। इस चीज में उनका साथ उमेश यादव देंगे जो पहले भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।