News

रविंद्र जडेजा ने सीएसके के लिए किये इस ट्वीट को भी किया डिलीट, पढ़े पूरी खबर

Share The Post

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ तनातनी के चलते सुर्खियों में बने हुए है।

जडेजा को आईपीएल 2022 की शुरुआत से दो दिन पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह कप्तान बनाया गया था। हालांकि जडेजा इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे।

Advertisement

रविंद्र जडेजा ने डिलीट किए अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट

आईपीएल 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी। उनके कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को दोबारा कप्तान बनाया गया था। जडेजा ने आईपीएल 2022 में 8 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है जिसमें से 6 में हार और मात्र 2 में ही जीत का स्वाद चखने को मिला है। इसके बाद जडेजा धोनी की कप्तानी में सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे और चोट के चलते बाहर हो गए थे।

अभी हाल ही में स्टार खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट को हटा दिया। इसी वजह से सीएसके और जडेजा के बीच दरार को और बढ़ावा दे दिया।

Advertisement

जडेजा ने ट्वीट भी कर दिया डिलीट

वहीं जडेजा ने 4 फरवरी 2022 का एक ट्वीट भी डिलीट किया है। उन्होंने ये यह ट्वीट सीएसके की एक पोस्ट में रिप्लाई करते हुए किया था। सीएसके ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “सुपर जड्डू के 10 साल।” जडेजा ने ट्वीट करते हुए रिप्लाई में लिखा था, ’”10 और जाना बाकी है।” जडेजा बुधवार को अपने इस रिप्लाई ट्वीट को डिलीट कर चुके हैं।

जडेजा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखें:

Advertisement

जडेजा ने हाल ही में कुछ दिन पहले भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए दो तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी और लिखा था कि, “ब्लू एडिक्शन।” इसके बाद कयास लगने शुरू हो गए थे कि जडेजा चेन्नई छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे। वो मुंबई में शामिल होंगे या फिर चेन्नई के लिए ही खेलेंगे ये आने वाला समय ही बताएगा।

Advertisement

स्टार ऑलराउंडर ने पिछले महीने चोट से सफल वापसी की और फिर एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के बचे हुए 5वें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button