News

ग्रीम स्वान ने विराट कोहली के प्रति भारतीय मीडिया के व्यवहार को लेकर कही ये बात, जानें पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा

Share The Post

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना ​​है कि भारतीय मीडिया और भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञ विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बहुत कठोर व्यवहार करते हैं और अगर विराट इंग्लैंड के खिलाड़ी होते, तो उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता।

ग्रीम स्वान वर्तमान में भारत में हैं, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए भारत के इंग्लैंड दौरे पर कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद के एनालिसिस में जब उनसे विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया, तो स्वान ने कहा कि अगर विराट इंग्लैंड के खिलाड़ी होते, तो उन्हें अपने फॉर्म के बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं होती क्योंकि वह जानते है कि वो किस क्लास के है।

Advertisement

भारत तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 216 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और वहीं जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये तो उन्होंने डेविड विली की लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगा दिया। इसके बाद विराट अगली गेंद पर चौका मारने की कोशिश में कवर में खड़े जेसन रॉय को कैच दे बैठे।

स्वान के अनुसार विराट कोहली की मंशा सही थी क्योंकि भारत एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहा था और जिस शॉट पर वह आउट होकर पवेलियन लौटे वह दूसरे दिन उसी पर आसानी से चार रन जा सकता था क्योंकि वह बल्ले के बीच से आया था। कवर पर खड़े फील्डर का पैर थोड़ा इधर या उधर होता तो यह एक चौका था।

Advertisement

विराट इंग्लैंड में इतनी आलोचना नहीं सहते: ग्रीम स्वान

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर का मानना है कि विराट कोहली को इंग्लैंड में उतनी आलोचना नहीं झेलनी पड़ती, जितनी उन्हें भारत में झेलनी पड़ती है और भारतीय फैंस और विशेषज्ञ को उन पर नर्म होने की जरूरत है क्योंकि वह अच्छे इरादे से बल्लेबाजी कर रहे हैं। बात सिर्फ इतनी है कि वह अच्छे टच में होने के बावजूद किसी न किसी तरह से आउट हो रहे हैं।

विराट कोहली को शतक लगाए हुए लगभग तीन साल होने वाले है और भारतीय मीडिया में भारतीय टीम में उनके स्थान को लेकर खासकर टी20 इंटरनेशनल में कई तरह की बातें चल रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button