आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अब बहुत कम समय बचा है और सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने की तैयारियों में लगी हुई है। हर सीजन में कई खिलाड़ियों काफी महंगे बिक जाते है और इस साल भी ऐसा हो सकता है।
आईपीएल के हर सीजन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहते है और इस बार की मेगा नीलामी में ऐसा देखने को मिलेगा। इस नीलामी में कुछ खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है। हालांकि इस मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी उनके लिए इतने रुपये खर्च करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएगी।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले ये 5 खिलाड़ी रह सकते है अनसोल्ड
1. मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन पिछले ढाई साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने वनडे में भी टीम के लिए कुछ मैच खेले है लेकिन जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ज्यादा अनुभवी नहीं है।
लाबुशेन बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं और उन्होंने उनके लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लाबुशेन ने ब्रिस्बेन के लिए 25 टी20 मैच खेले है और 127.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 666 रन बनाये है। हालांकि लाबुशेन टेस्ट प्लेयर है और टी20 मैच लगातार नहीं खेलते है। ऐसे में मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी उन पर ध्यान नहीं देंगी।
2. कॉलिन डी ग्रैंडहोम
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम बल्ले के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी अच्छी कर लेते है। हालांकि वो आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए है। उन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। उस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम ने उन्हें अगले साल रिलीज कर दिया। उसके बाद ग्रैंडहोम 2018 और 2019 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे।
ग्रैंडहोम ने अभी तक आईपीएल में केवल 25 मैच खेले है और 134.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो 8.86 के इकॉनमी रेट से मात्र 6 विकेट ही ले पाए थे। वो न्यूजीलैंड टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। इसलिए मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएंगी।
3. रिले रोसौव
रिले रोसौव क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। 2008 में डेब्यू करने के बाद से वो अब तक 229 टी20 मैच खेले चुके हैं और 137.56 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5629 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 32 अर्धशतक लगाए है। दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलता रहता है।
हालांकि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए। 2014 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया और उनके लिए 2 सीजन खेले। इस दौरना उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला और वो 10.60 की औसत से मात्र 53 रन ही बना पाए। इसके बाद वो आईपीएल में कभी खेलते हुए नजर नहीं आये।
4. रॉस्टन चेस
रॉस्टन चेस एक ऐसे खिलाड़ी है जो बल्ले और गेंद के साथ योगदान दे सकते है। हाल ही में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 2021 एडिशन में सेंट लूसिया जॉक्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया था। वर्ल्ड कप में खेले तीन मैचों में वो केवल 23 रन ही बनाने में सफल हो पाए और गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले सके। इसी कारण आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रह सकते है।
5. जेम्स फॉकनर
जेम्स फॉल्कनर ने 2011 में अपना आईपीएल डेब्यू पुणे वारियर्स इंडिया के लिए किया लेकिन उस साल उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उसके बाद 2012 में वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में शामिल हुए लेकिन पंजाब की तरफ से भी उन्हें मात्र 2 ही मैच खेलने का मौका मिला। इन दो सीजन में उन्होंने 3 विकेट लिए। फॉकनर इसके बाद 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए और यहाँ से उनकी किस्मत पलटी। उन्होंने राजस्थान के लिए गेंद के साथ तो अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही साथ बल्ले से भी अपना योगदान दिया।
फॉकनर ने आईपीएल में अभी तक 60 मैच खेले है और 8.69 के इकॉनमी से 59 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 527 रन बनाये है। 2017 के आईपीएल के बाद से वो इस लीग में कभी खेलते हुए नजर नहीं आये और इसी कारण मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रह सकते है।