CricketNews

रविंद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 177 रनों पर समेटा, ट्विटर पर फैंस ने कहा- GOAT का आश्चर्यजनक प्रभाव

Share The Post

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पांच विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद ट्विटर पर फैंस खुशी से झूम उठे है।

उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी के लिए ऑलराउंडर की सराहना की और कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पर उनका प्रभाव आश्चर्यजनक है। जड्डू घुटने में चोट के कारण 5 महीने से क्रिकेट से दूर थे।

Advertisement

रविंद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 177 रनों पर समेटा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालाँकि शुरुआत अच्छी नहीं थी क्योंकि भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने उस्मान ख्वाजा (1) और डेविड वार्नर (1) को क्रमशः केवल 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी।

हालाँकि उसके बाद स्टीव स्मिथ (37) और मार्नस लाबुशेन (49) अत्यधिक प्रभावशाली थे और टीम को मैच में वापस लेकर आये और 82 रन की साझेदारी की। लेइसके बाद, यह जडेजा थे जिनकी वजह से लंच के बाद मेहमान टीम का स्कोर आ 84/2 से 109/5 हो गया। हरफनमौला खिलाड़ी ने लाबुशेन और स्मिथ को आउट किया और फिर अन्य बल्लेबाजों पर अपना कहर जारी रखा।

Advertisement

जडेजा ने मैट रेनशॉ (0), पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) और टॉड मर्फी (0) को पवेलियन की राह दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां पांच विकेट हॉल पूरा किया। वहीं उनका साथ रविचंद्रन अश्विन ने भी अच्छा दिया और 3 विकेट झटके। इस वजह से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 के स्कोर लुढ़क गयी।

जडेजा के 5 विकेट लेने पर ट्वीटर पर आ रही फैंस की प्रतिक्रियाएं

जैसा कि रवींद्र जडेजा के पांच विकेट हॉल ने भारत को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 177 पर समेटने में मदद की, इस वजह से ट्विटर पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी के लिए ऑलराउंडर की सराहना की और टीम पर उनके प्रभाव की सराहना की। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button