Feature

टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन बनाने वाले, 100 विकेट लेने और 100 कैच लेने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में जानिये

Share The Post

टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी भी खिलाड़ी को सफल होने है तो उन्हें संयम दिखाने की जरुरत हैं। हर क्रिकेटर का सपना होता हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करें।

कई क्रिकेटर इसमें सफल हो जाते है और कई इसमें फेल हो जाते है। इंटरनेशनल लेवल पर कई ऐसे क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 1000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लिए है। तो आज हम आपको ऐसे ही 6 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

1. सर गैरी सोबर्स

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स (Sir Garry Sobers) ने 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 235 विकेट लिए और 8,032 रन बनाए है। उन्होंने फील्डिंग करते हुए भी 109 कैच पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

2. सर इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर इयान बॉथम (Sir Ian Botham) इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने 102 टेस्ट खेले, जिसमें उनके नाम 5,200 रन दर्ज है और गेंदबाजी करते हुए 383 विकेट लिए है। फील्डिंग करते हुए उन्होंने 120 कैच लपके।

Advertisement

3. कार्ल हूपर

वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर (Carl Hooper) ने 102 टेस्ट मैच खेले है और 5,762 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने 114 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है और 115 कैच पकड़े है।

4. शेन वार्न

दिवगंत लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने 145 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया को रिप्रेजेंट करते हुए 708 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3,154 रन बनाए और फील्डिंग करते हुए 125 कैच भी पकड़े है।

Advertisement

5. जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने 166 टेस्ट मैच खेले है और 13,289 रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 292 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने 200 कैच भी लपके है।

इसके अलावा उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात जाए तो उन्होंने 257 मैच खेले है और 54.10 के औसत की मदद से 19695 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 62 शतक और 97 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 427 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button