4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
आईपीएल (IPL) में पर्पल कैप जीतना हर गेंदबाज का सपना होता है। जैसे ही टूर्नामेंट आगे बढ़ता है वैसे ही पर्पल कैप की जंग बेहद कठिन एवं दिलचस्प हो जाती है और टूर्नामेंट के अंत में जिस गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा विकेट होते हैं उसे इस खिताब से नवाजा जाता है।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
अब तक सिर्फ तीन ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने पर्पल कैप और आईपीएल की ट्रॉफी एक ही सीजन में जीती हो। शुरुआती 2 सीजन में सोहेल तनवीर और आरपी सिंह ने यह कारनामा किया और 2016 में भुवनेश्वर कुमार ने। पिछले सीजन कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप अपने नाम की मगर उनकी टीम दूसरे पायदान पर रही।
आइए जानते हैं ऐसे ही चार गेंबाजों के बारे में जो इस आईपीएल सीजन पर्पल कैप पर कब्जा कर सकते हैं
#4 कगिसो रबाडा
पिछले वर्ष के पर्पल कैप विजेता कगिसो रबाडा इस साल भी उसे जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। डेथ ओवरों में उनकी बेहतरीन यॉर्कर्स के आगे बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी घुटने टेक देते हैं। पिछले साल हुए आईपीएल में उन्होंने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर यह खिताब अपने नाम किया था।
हमें उम्मीद है कि इस वर्ष भी वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी जारी रखेंगे और दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
#3- ट्रेंट बोल्ट
यूएई में गुजरा पिछला सीजन ट्रेंट बौल्ट के आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन सीजन था। बोल्ट एक ट्रेड के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए और उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की और मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया।
यह दिग्गज कीवी गेंदबाज खेले गए 15 मुकाबलों में 25 विकेट चटकाकर पर्पल कैप की दौड़ में तीसरे पायदान पर रहा। उनसे इसी तरह की बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद इस साल भी है जो उन्हें पर्पल कैप जीतने का दावेदार भी बनाती है।
#2- पैट कमिंस
पिछले सीजन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने वाले पैट कमिंस को कोलकाता ने 15.5 करोड़ की विशाल धनराशि में खरीदा था। हालांकि कमिंस अपने ऊपर लगे इतने बड़े मूल्य को योग्य साबित नहीं कर पाए और उन्होंने खेले गए 14 मुकाबलों में मात्र 12 विकेट लिए।
मगर हम सब जानते हैं कि कमिंस किस दर्जे के गेंदबाज हैं और एक खराब सीजन उनके करियर की कहानी नहीं बयां कर सकता है। वे पावर प्ले के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं और इस सीजन पर्पल कैप के विजेता भी बन सकते हैं।
#1- जसप्रीत बुमराह
पिछले सीजन के पर्पल कैप रनर अप जसप्रीत बुमराह इस सीजन इस खिताब को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। पिछले वर्ष भी वह कुछ विकेट से ही यह खिताब जीतने से चूक गए थे। मुंबई इंडियंस के इस सितारे ने पिछले सीजन खेले गए 15 मैचों में 27 विकेट झटके थे और उनका गेंदबाजी औसत रबाडा से ज्यादा अच्छा था।
अगर वे इस वर्ष भी पिछले सीजन जैसा ही प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें पर्पल कैप जीतने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि हम सब यह बात जानते हैं की डेथ ओवरों में बुमराह कितने खतरनाक गेंदबाज है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करने का माद्दा रखते हैं।