CricketNews

हार्दिक पांड्या ने पत्रकार को करारा जवाब देते हुए हर्षल पटेल का किया बचाव

Share The Post

मंगलवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की गई है।

भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि गेंदबाजों ने अंतिम 3.2 ओवर में 57 रन लुटा डाले और इस वजह से भारत ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Advertisement

चोट के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने चार ओवर के कोटे में बिना विकेट लिए 49 रन खर्च कर डाले। उन्होंने 16वें ओवर में केवल छह रन दिए लेकिन 18वें ओवर में 22 रन लुटा दिए। 18वें ओवर में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने उनके ओवर में दो छक्के और टिम डेविड ने एक छक्का लगाया जो मैच का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था।

Advertisement

 

हार्दिक पांड्या भी गेंद से कमाल दिखाने में रहे नाकाम

बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अपने दो ओवर के स्पैल में 22 रन दिए लेकिन एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि मैच भारत से कहां फिसला तो उन्होंने जवाब दिया, मुझे नहीं पता लेकिन जब एक पत्रकार ने उनसे कहा कि हो सकता है कि यह 18वें ओवर में हर्षल की वजह से हुआ है तो हार्दिक ने कहा कि किसी को पॉइंट नहीं करना चाहिए।

Advertisement

हार्दिक ने पत्रकार से कहा, “आप बताओ, मुझे नहीं पता, हमको पता होता तो उसको वहीं नहीं रोक देते।”

हम अगले दो मैचों में अच्छा करेंगे- हार्दिक

भारतीय गेंदबाजों ने पिछले कुछ टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेथ ओवरों में जमकर रन लुटाये है और आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले मैच के लिए आराम दिया गया था और उनकी अनुपस्थिति डेथ ओवरों में साफ़ तौर पर दिखाई दी थी।

Advertisement

वह दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हर्षल या उमेश यादव में से किसी एक की जगह ले सकते हैं जो शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला जाएगा। हार्दिक ने यह भी बताया कि भारत के पास दो मैच और बाकी हैं और वे अच्छी वापसी करने की कोशिश करेंगे।

हार्दिक ने कहा, “देखो सर पिनपॉइंट नहीं कर सकते। उनके टाइम पर भी एक ओवर में 24-25 रन आये, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। द्विपक्षीय सीरीज है और दो मैच है उसमें कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button