Feature

3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर सकते है

Share The Post

एशिया कप 2022 यूएई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। 27 अगस्त को पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 28 अगस्त अपनी प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

इससे पहले जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुई थी तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। एशिया कप 2022 में जहां भारतीय टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं पाकिस्तानी टीम जीत की इस लय को बनाये रखना चाहेगी। तो आज हम आपको उन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

Advertisement

3. शाहीन अफरीदी

एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इसी वजह से वो इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था और टीम को जीत दिलाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 40 मैच खेले है और 7.76 के इकॉनमी रेट के साथ 47 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

2. मोहम्मद रिजवान

इस लिस्ट में दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। रिजवान ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया था। वो 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर काबिज थे। उन्होंने 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1326 रन अपने नाम किये है।

इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए है। वहीं उन्होंने पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाये है। इस समय रिजवान अच्छी फॉर्म में है और ऐसे में वो एशिया कप में भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

Advertisement

1. बाबर आजम

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 52 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। वो 2021 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने 2021 में 29 मैच खेले और 127.58 के स्ट्राइक रेट की मदद से 939 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले है। रिजवान की तरह पाकिस्तानी कप्तान बाबर इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और 28 अगस्त को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम के लिया खतरा पैदा कर सकते हैं।

Advertisement

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 के लिए टीमों की घोषणा कर चुकी हैं और इस टूर्नामेंट की तैयारी पूरे जोर शोर के साथ कर रही है।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

Advertisement

एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), विराट, सूर्यकुमार, ऋषभ (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, चहल, बिश्नोई, भुवनेश्वर, अर्शदीप, आवेश।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button