CricketFeature

5 खिलाड़ी जो अंतिम समय में रिप्लेसमेंट के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

Share The Post

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत श्रीलंका और नामीबिया के बीच हुए मैच के साथ शुरू हो गयी। इस मैच में नामीबिया ने 55 रन से श्रीलंका को हराते हुए उलटफेर कर दिया। टूर्नामेंट में 16 टीमें हैं, और उन सभी ने प्रतियोगिता के लिए अपने स्कॉड की घोषणा पहले ही कर दी थी।

हालांकि, टीम की घोषणा और मेगा इवेंट के पहले मैच के बीच के अंतराल में कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए जिससे उनके संबंधित बोर्डों को अंतिम-मिनट में रिप्लेसमेंट के नाम पर मजबूर होना पड़ा। तो आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया गए हैं।

Advertisement

1. मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद शमी को एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को नहीं मिला। हालांकि अब, वह जसप्रीत बुमराह के स्थान पर भारतीय टीम में वापस आ गए हैं। शमी के पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 9.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट चटकाने में सफल रहे है।

Advertisement

2. मार्को जानसेन

दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (Marco Jansen) को प्रोटियाज टीम में अंतिम क्षणों में शामिल किया गया था। ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस की जगह जानसेन को टीम में शामिल किया गया है।

उन्होंने अभी तक मात्र एक टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला है जिसमें उन्होंने 9.5 के इकॉनमी रेट की मदद से एक ही बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement

3. शार्दुल ठाकुर

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद भारत के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है। ऐसे में वो वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। ठाकुर ने पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

शार्दुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 9.15 के इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 33 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement

4. एलेक्स हेल्स

जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंग्लैंड टी20 कप टीम में जगह बनाई। हेल्स के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज हेल्स के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 69 मैच खेले है और 137.42 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1862 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

5. शमर ब्रूक्स

ऊपर दिए गए नाम किसी अन्य खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण स्क्वॉड या रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं। वहीं शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट मिस करने के बाद उनकी जगह शमर ब्रूक्स (Shamarh Brooks) ने वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाई।

ब्रूक्स के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 11 मैच खेले है और 107 के स्ट्राइक रेट की मदद से 214 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button